- I Paid A Bribe
- 9 years ago
- 4871 views
बिना किसी गलती के सज़ा दी गई
- Police
- Arrested by Police
- Paid INR 7,000
सर मेरे किरायेदार ने खुद के हाथों से अपने पैर में कैंची मार ली और पोलिस स्टेशन चला गया वो नशे में था फिर भी उसकी बातों में आ कर पुलिस मुझे उठा कर ले गयी और मुझ पर तरह तरह के इलज़ाम लगाने लगी और गाली गलोच करने लगी फिर उसे अस्पताल ले जाया गया उसकी सारी रिपोर्ट नार्मल आयी इस में बहोत वक़्त हो गया और मुझे 7 8 घंटे ठंडी में फर्श पर बिठा कर रखा गया और बॉथरूम भी जाने नही दिया गया और बाद में छोड़ा गया वो भी मेरी माँ को डरा धमका कर 7 हज़ार रिश्वत ले कर सर प्लीस मेरी मदत कीजिये मैं उन लोगो को सबक सिखाना चाहता हु